हम लोकतांत्रिक देश में रह रहें है जहां हमें मतदान का अधिकार है – सीईओ श्री रावत

नर्मदापुरम
15वां मतदाता दिवस का कार्यक्रम समारोह पूर्व आयोजित हुआ

उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले बीएलओ एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए

नव मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र प्रदान किया गया

नर्मदापुरम 15वां राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री एस एस रावत ने कहा कि आज हम 15वां मतदाता दिवस कार्यक्रम समारोह पूर्वक मना रहें है। हमारे देश में लोकतंत्र है हम लोकतांत्रिक देश में रह रहे है जहां 18 वर्ष की आयु के सभी पात्र व्‍यक्तियों को मतदान करने का अधिकार है। भारत निर्वाचन आयोग बिना भेदभाव के सभी पात्र मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र जारी करता है। श्री रावत ने कहा कि राजशाही व्‍यवस्‍था में यह पहले से निर्धारित रहता है कि राजा के बाद उसका बेटा राजा बनेगा। लेकिन हमारे देश में लोकतांत्रिक व्‍यवस्‍था होने के कारण कोई भी व्‍यक्ति अपनी योग्‍यता से सर्वोच्‍च पद पर आसीन हो सकता है। श्री रावत ने कहा कि स्‍वीप गतिविधियों के लिए जो टीम बनाई गई है वह मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रही है। उन्‍होने सभी बीएलओ से कहा कि वह जनता के मन में यह भाव पैदा करे कि उनका कार्य निष्‍पक्ष, तटस्‍थ एवं पारदर्शी है। श्री रावत ने कहा कि वर्तमान में 1 हजार पुरूषों के मान पर 941 महिलाएं है। स्‍वीप की टीम ने घर घर जाकर वंचित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाया है। उद्येश्‍य यह होता है कि कोई भी मतदाता जिसका नाम मतदाताा सूची में हो वो मतदान से वंचित न रहें। श्री रावत ने कहा कि चुनाव में आईटी का उपयोग बढा है। मतदाता अब स्‍वयं घर बैठे अपना नाम मतदाता सूची से जुडवा सकते है।

इसके पूर्व अपर कलेक्‍टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल जैन ने स्‍वागत भाषण एवं जिला निर्वाचन कार्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्‍तुत किया। जिसमें विशेष संक्षिप्‍त पुनर्रीक्षण के दौरान जिले की उपलब्धियों का उल्‍लेख किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्‍वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्‍वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। जिले के स्‍वीप आईकोन श्री आशीष चर्टजी एवं सारिका घारू का पुष्‍प गुच्‍छ भेंट कर स्‍वागत किया गया। सारिका घारू ने वोट जैसा कुछ नहीं की थीम पर मतदाता जागरूकता पर आधारित गीत की प्रस्‍तुति दी। इस अवसर पर मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त श्री राजीव कुमार का वीडियों संदेश प्रसारित किया गया।

बीएलओ एवं कर्मचारियेां को किया गया सम्‍मानित

निर्वाचन कार्य में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले बीएलओ श्रीमती बिनीता दुबे, श्री नारायण सिंह रघुवंशी, श्रीमती सविता अहिरवार, श्रीमती पुष्‍पा गढवाल, दिलिप यादव, श्रीमती प्रभा मालवीय एवं अन्‍य बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया। वहीं उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले कर्मचारी श्री मनीष गौर, जितेन्‍द्र यादव, शीतल श्रीवास्‍तव, अविनाश डोंगरे, एवं मास्‍टर ट्रेनर श्री नितिन राय, डीएन व्‍यास, श्री राजेश जायसवाल आदि को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्‍मानित किया गया।

नवीन पंजीकृत मतदाताओं को मतदाता परिचय पत्र का वितरण

मुख्‍य कार्यक्रम में सीईओ श्री रावत ने नवीन पंजीकृत मतदाताओं कनक राजपूत, ऋिसिका कीर, प्रमोद गावडे, जया संतोरे, महक मांझी, मान्‍या उदयपुरे, नितिन यादव को मतदाता फोटो परिचय पत्र का वितरण किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्‍तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने वाली कुमारी टीना कहार, द्वितीय अनुष्‍का कहार एवं तृतीय स्‍नेहा पटवा को सम्‍मान पत्र देकर सम्‍मानित किया गया।

अंत में सभी को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन नेशनल लेवल मास्‍टर ट्रेनर श्री पंकज दुबे ने किया। मतदाता दिवस के कार्यक्रम में सिटी मजिस्‍ट्रेट श्री बृजेन्‍द्र रावत, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ बबीता राठौर, तहसीलदार श्री देव शंकर धुर्वे एवं श्री दिव्‍यांशु नामदेव इलेक्‍शन सुपरवाईजर श्री कैलाश दुबे, सहित बीएलओ, नव मतदाता, मास्‍टर ट्रेनर एवं अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *