नर्मदा पुरम।
वरिष्ठ पत्रकार धर्मेंद्र चौबे का गत शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है । वे लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े थे। उन्होंने उन्होंने अलग-अलग समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी। शहर के कलेक्ट्रेट स्थित पीपल चौक पर नर्मदांचल पत्रकार संघ के कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्व. चौबे के परिजन पत्रकार और अनेक विशिष्टजन शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे पत्रकारों ने स्व. चौबे के साथ बिताए अपने पलों को याद किया और उनकी आत्मा की शांति की कामना कर उनके परिजनों को दुख सहने की क्षमता देने की कामना की। सभी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का मौन दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।इस मौके पर नर्मदा अंचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, पत्रकार राजेंद्र ठाकुर, शैलेंद्र कौरव, रामभरोस मीणा, नरेंद्र कुशवाहा, महेश चौकसे, के एन त्रिपाठी, अंशुल पांडे, अभिनव उपाध्याय, मनोज जराठे, लोकेश तिवारी , प्रशांत दीक्षित, विजय कुंभारे, बलराम शर्मा, मनोज सोनी, प्रदीप गुप्ता, मनोज चौरे , दयाराम फौजदार, अश्वनी उपाध्याय, रविंद्र चौबे , तुकाराम यादव,
एनडी दीक्षित, हेमंत राजपूत, धीरज चौकसे , कमल चाव्हाण , श्याम राय , खुशबू बूलचंदानी, स्वर्गीय चौबे के साले व्यास जी, गोविंद चौधरी, गोलू सहित अन्य पत्रकार और विशिष्टजन मौजूद थे।
पत्रकारों ने साझा किए स्व. चौबे के साथ बिताए पल
श्रद्धांजलि सभा में पत्रकारों ने स्व. चौबे के साथ बिताए पलों को याद किया । पत्रकारों ने कहा कि स्वर्गीय चौबे एक अच्छे पत्रकार तो थे ही साथ ही एक अच्छे इंसान भी थे । इस मौके पर पत्रकार राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि स्व. चौबे ने हमारे साथ काम किया । उनके लेखनी से समाज को एक दिशा मिली । वे एक अच्छे इंसान थे । वहीं पत्रकार शैलेंद्र कौरव ने कहा कि वह एक अच्छे इंसान थे। भगवान ने समय से पहले उन्हें अपने पास बुला लिया। हम उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हैं । पत्रकार रामभरोस मीणा ने कहा कि स्व चौबे के साथ उन्होंने वक्त बताया और उनसे काम की बारीकियां भी सीखी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक निर्भीक पत्रकार थे। वही पत्रकार महेश चौकसे ने भी कहा कि स्वर्गीय चौबे ने उनके साथ काफी समय बिताया । नर्मदा अंचल पत्रकार संघ की अध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी ने कहा कि वे मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के थे और कभी भी नाराज नहीं होते थे। उन्होंने हमारे साथ काफी समय बिताया। इसके साथ ही पत्रकार मनोज चौरे ने कहा कि वे एक निष्पक्ष पत्रकार थे । के एन त्रिपाठी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। इसके साथ ही अधिवक्ता संघ के सचिव मनोज जराठे ने कहा उनकी जो भी मदद होगी वह निशुल्क की जाएगी। वहीं सभी पत्रकारों और विशिष्ट जनों ने उनके परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही।
