काट रहे थे पेड़ पुराने विवाद पर डराने धमकाने, जान से मारने पर पुलिस ने दर्ज किया केस

पुराने विवाद को लेकर मारपीट, वृक्षों की अवैध कटाई और अतिक्रमण के मामले में हुई कार्रवाई , हटाया अतिक्रमण
कार के लिए रोड पर बनाया था रैंप
सीएमओ से की थी शिकायत, काट रहे थे पेड़
पुराने विवाद पर डराने धमकाने, जान से मारने पर पुलिस ने दर्ज किया केस
नर्मदा पुरम।
शहर के वैदिक विहार कॉलोनी में पुराने विवाद को लेकर मारपीट कर गाली-गलौज करने, कॉलोनी के सामने लगे वृक्षों को काटने और घर के सामने अतिक्रमण कर कार के लिए रैंप बनाने के मामले में नगर पालिका ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर दी । जेसीबी की मदद से आरोपी के घर के सामने बने अवैध अतिक्रमण को हटा दिया और रोड को मुक्त किया गया। ज्ञात हो कि इसके पहले फरियादी ने पुराने विवाद पर समझौता होने के बाद भी आरोपी द्वारा परेशान करने को लेकर एसपी और थाना प्रभारी को पत्र दिया था। वहीं सीएमओ को भी अतिक्रमण हटाने और हरे वाले पेड़ काटने की शिकायत की थी । अब इस मामले में शुक्रवार को कार्रवाई की गई और अतिक्रमण हटाया गया।

अतिक्रमण हटाने,  सीएमओ को दिया आवेदन
सरोज मालवीय ने  बृजेश ठाकुर द्वारा कॉलोनी के मेन रोड पर अपने कार को घर के अंदर ले जाने के लिये पक्का आरसीसी का पक्का रेंप बनाया गया है जिसका आधा हिस्सा मेन रोड पर आने के कारण आए दिन कालोनी के लोगों के साथ दुर्घटना  होती है।  बृजेश ठाकुर के विरुद्ध उचित कार्यवाही करने की मांग की थी। वैदिक विहार कॉलोनी बाबई रोड में हरे भरे वृक्षों को काटने से मना करने पर मारपीट की गई और बंदूक का डर दिखाकर जान से मारने की धमकी दी । इसको लेकर पीड़ित ने एसपी और थाना प्रभारी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की थी।

पुराने विवाद को लेकर दर्ज कराया था केस, समझाईश के बाद भी कर रहे थे परेशान
सरोज मालवीय वैदिक विहार कॉलोनी बाबई रोड के घर के सामने के डिवाइडर पर लगे हरे-भरे वृक्ष की अवैध रूप से कटाई रहे युवक को उन्होंने मना किया। इसको लेकर उनके साथ मारपीट हुई‌ थी। सरोज मालवीय का कहना है कि  हमारे घर के सामने रहने वाले ब्रजेश ठाकुर रोड के डिवाइडर पर लगे हुए हरे भरे वृक्षों की कटाई बिना अनुमति के अवैध रूप से कर रहा था । उन्होंने कहा कि छोटे पुत्र रोहित मालवीय ने उसे  मना किया तो उसने उसे थप्पड़ मारा। कुल्हाड़ी से काटने की धमकी दी।  घर से बारह बोर बंदूक निकाल कर लाया और मुझे और मेरे पुत्र को जान से मारने के लिये बंदूक लगा दी। अब पुरानी रंजिश के चलते आरोपी के द्वारा गुंडे बुलाकर घर में  तोड़फोड़ करने एवं गंदी-गंदी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने एसपी से कार्रवाई की मांग की थी।

पुलिस ने दर्ज किया केस
इसके साथ ही फरियादी मनीष की तरफ से जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया गया। गुरुवार को फरियादी ने आरोपियों द्वारा गाली गलौज करने और मारपीट करने को लेकर शेखर गौर, यश गौर एवं अन्य साथी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया पुलिस जांच कर रही है।

इसके पहले देहात थाने में आरोपी बृजेश ठाकुर को बुलाकर दी थी समझाईश
सरोज का कहना है कि देहात थाने में आरोपी बृजेश ठाकुर को समझाईश दी थी। कहा था पेड़ों की कटाई नहीं करेगा और न ही हमारे साथ किसी प्रकार का कोई विवाद करेगा । अप्रैल में फिर विवाद किया। 29 मई को बृजेश ठाकुर ने कुछ गुंडों को बुलाकर हमारे घर के सामने गाली गलौज की।  पुलिस को जानकारी दी परंतु अभी तक उक्त आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ ।  आरोपी को गिरफ्तार कर उचित कार्यवाही नहीं की गई तो हमारे साथ किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना हमारी जान माल का नुकसान कर सकता है।

इनका कहना है
मुख्य नगर पालिका अधिकारी के लिखित आदेश पर वैदिक विहार कॉलोनी में शेखर गौर के घर के सामने से अवैध अधिकरण हटाया गया। क्षेत्र से पूरा अतिक्रमण तोड़ दिया गया है और आगे हिदायत दी है कि अतिक्रमण न किया जाए नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

सुनील राजपूत
अतिक्रमण प्रभारी नगर पालिका नर्मदा पुरम

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *