नर्मदापुरम आयुष विभाग मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही देवारणय योजना के अंतर्गत आयुष विभाग नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में आज दिनांक 20अप्रैल 2025 को ब्लॉक डोलरिया के ग्राम पंचायत पंजराकला में कृषि विशेषज्ञ श्री सुशील कुमार भार्गव जी के द्वारा अश्वगंधा की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्र के किसानों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें अश्वगंधा की खेती से संबंधित जानकारी प्रदान की गई! प्रशिक्षण में ग्राम सरपंच राजू चौरे जी, पूर्व जिला अध्यक्ष कुशल पटेल, उपसरपंच रविशंकर बरेले , ग्राम के वरिष्ठ नागरिक ओम प्रकाश पटेल, मधुसूदन परिहार जय राम जी उपस्थित रहे! आयुष विभाग से नोडल अधिकारी डॉ युसुफ अली, डॉ सुषमा अहिरवार श्रीमती रेखा इवने गोविंद वानखेड़े श्रीमती शशि मालवीय श्रीमती शारदा उपस्थित रहे! कार्यक्रम के अंत में आयुष विभाग द्वारा किसानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए!
