यातायात पुलिस ने अवैध हूटर हटाए, लगाया जुर्माना, वसूले 27 हजार

नर्मदापुरम।
पुलिस मुख्यालय के आदेश पर नर्मदापुरम ट्रैफिक पुलिस द्वारा हूटर, पदनाम वाले प्लेट व रंगीन लाईट वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसके चलते मंगलवार को 10 हूटर लगे हुए वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई । इस दौरान 9 वाहनों से जुर्माना 27 हजार रुपए वसूल किया गया। इसके साथ ही जुर्माना जमा न करने पर एक शासकीय कार्यालय में संबद्ध अनधिकृत हूटर वाले वाहन का प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है । 55 पदनाम प्लेट वाले वाहनों पर अभी तक कार्यवाही की गई है।। अन्य धाराओं में भी आज 8 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कर जुर्माना 4600 अलग से वसूला गया है यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।।
यातायात पुलिस ने अपील है कि असुविधा से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *