नर्मदा पुरम
शहर के विवेकानंद घाट कोठी बाजार में मानस मेडिकल के बाजू में कल 19 जून को निशुल्क स्वास्थ्य का आयोजन किया जाएगा सुबह। सुबह 11 से 3 बजे तक डॉक्टर उमंग अग्रवाल द्वारा हड्डियों की निशुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया जाएगा। स्वस्थ शिविर के दौरान डॉक्टर अग्रवाल हड्डियों में लचीलापन, खोखलापन, कमजोरी , हड्डियों में दर्द सहित अन्य संबंधित बीमारियों का जानकारी देंगे और उचित इलाज और परामर्श देंगे । जो जांच बाहर एक से दो हजार रुपए तक होती है वह निशुल्क की जाएगी। डॉ अग्रवाल का कहना है कि हड्डी रोग से संबंधित लोग शामिल होकर सलाह ले सकते हैं।
