नर्मदापुरम।
शहर में जहां शान द्वारा एक ओर पेड़ लगाओ अभियान सहित पौधरोपण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी पेड़ लगाओ जैसे कार्यक्रम कर रहे हैं । वहीं कुछ अधिकारी इन हरे भरे पेड़ों को काटने में जुटे हैं । ऐसा ही एक मामला स्थानीय मीनाक्षी चौक स्थित वेयरहाउस कॉरपोरेशन में कार्यालय के अंदर का आया है। परिसर में एक नीलगिरी के पेड़ को कुल्हाड़ी से काटा गया। हरे भरे वृक्ष को काटने का कारण पीडीएफ के ट्रैकों का आना और उनके अंदर खड़े होने में दिक्कत होना है । इस मामले में जांच होना चाहिए कि आखिर वेयरहाउस कॉरपोरेशन के अंदर कितने पेड़ों को और काटा गया है। इसकी अनुमति ली कि नहीं वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया या नहीं इन सब की जानकारी भी आवश्यक है। हरा भरा वृक्ष काट दिया गया है। इधर एक तरफ मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री एक पेड़ रोज लगाओ सहित पौधारोपण जैसे कार्यक्रम चला रहे हैं। वृक्षारोपण का कार्यक्रम जगह जगह किया जा रहा है ताकि हरियाली बनी रहे । इसके लिए जन जागृति अभियान भी चलाया जा रहा है। वहीं कार्यालय में भी पेड़ पौधे लगाने का मुहिम शासन प्रशासन द्वारा चलाई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ वेयरहाउस कॉरपोरेशन के अधिकारी के निर्देश पर एक नीलगिरी का वृक्ष काट दिया गया है। बताया जाता है पेड़ को कुल्हाड़ी से काटा गया है और पेड़ की शाखा एक तरफ कर दी गई है । फोटो में साफ दिख रहा है कि पेड़ को काटा गया है ना कि वह पेड़ गिरा है।
इस मामले में तत्काल हो करवाई जिस पेड़ काटा गया है वह पेड़ के पास ही पड़ा था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। इस मामले में वेयरहाउस प्रबंधक का कहना है कि पेड़ हवा में गिर गया है जबकि ऐसा नहीं है पेड़ को उनके निर्देश पर काटा गया है। ऐसे अधिकारी कर्मचारी पर तत्काल कार्रवाई होना चाहिए। यह जांच का विषय है।