खबर पर नजर

सुख कंठ की प्यास को बुझाने से बड़ा कोई और कोई पुण्य नहीं – तहसीलदार

नर्मदापुरम गुरुवार को स्थानीय कोठी बाजार स्थित नर्मदा अंचल पत्रकार भवन के सामने सुबह 11:30 सार्वजनिक प्याऊ का उद्घाटन नर्मदापुरम तहसीलदार देव शंकर धुर्वे ने फीता काटकर किया इस अवसर पर श्री तहसीलदार ने कहा कि प्रचंड गर्मी में जनमानस के सूखे कंठ की प्यास को बुझने से बड़ा कोई धर्म और पुण्य नहीं भीषण गर्मी के मौसम में प्याऊ का उद्घाटन एक नेक कार्य है जो लोगों को देसी मटके का शुद्ध और साफ पानी उपलब्ध कराता है और उन्हें गर्मी से राहत देता है यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है और इसे बढ़ावा देना चाहिए गर्मी के मौसम में प्याऊ लगाने को पुण्य का कार्य माना जाता है सार्वजनिक प्याऊ को लगाने का कार्य वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रफुल्ल तिवारी, पत्रकार विजय कुंभारे के सहयोग से किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रफुल्ल तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार रामभरोस मीणा, हेमंत राजपूत, श्याम राय, प्रदीप गुप्ता,गोलू अवस्थी, गोविंद चौधरी सहित पत्रकार गण के अलावा सामाजिक और गण नागरिक विशेष रूप से मौजूद थे

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *