खबर पर नजर

“मुझको मेरे बाद ज़माना ढूंढेगा”

नर्मदापुरम

संगीत साधकों के ग्रुप म्यूजिक ज़ोन द्वारा रफ़ी साहब की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में एक संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किया गया| स्थानीय समेरिटन्स स्कूल प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ संगीतज्ञ राम परसाई, दामिनी पठारिया, सक्षम द्वारा सरस्वती वंदना एवं डा. आशुतोष शर्मा एवं जनपद पंचायत मुख्य कार्य पालन अधिकारी हेमंत सूत्रकार, संतोष शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया| कार्यक्रम का शुभारंभ रफ़ी साहब के भजन सुख के सब साथी गाकर असीम बिस्वास सर ने की| 8 वर्षीय बालक अनय गौर ने “तेरी प्यारी प्यारी सूरत” गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया| कार्यक्रम के सूत्रधार सईद कुरैशी ने बताया की रफ़ी साहब के 50 से ज्यादा लोकप्रिय गीतों को म्यूजिक ज़ोन के कलाकारों के अलावा आमंत्रित गायकों के साथ नगर के गणमान्य हस्तियों ने भी अपने स्वरों से रफ़ी साहब को याद किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से: हेमंत सूत्रकार, मनोज चौधरी महाप्रबंधक म.प्र. ग्राम सड़क, संतोष शर्मा, राजेश सिंह, बीबी आर गाँधी, सूरज तलरेजा, मुकेश सरदाना, प्रकाश आहूजा, प्रतीक द्विवेदी, हरीश मांझी, मुकेश गढ़वाल, सय्यम बिल्लोरे,कु. सौम्या कौशिक, अभिलाष दुबे, आनंद शुक्ला, कार्यक्रम के संचालक सईद कुरैशी ने भी अपने गीत गाये| नगर के विख्यात गायक दामिनी पठारिया, रित्विक राजपूत ने समय बांधा| इटारसी से आये मेहमान कलाकारों में मनोज राठौर एवं ज्योत्स्ना राठौर ने युगल गीत पेश किया| राजेश जैन, किशोर सीरिया, गंगाराम सोनिया एवं विशेष रूप से पाथाखेड़ा से आये राजेश बरबड़े ने सबका मन मोह लिया| नगर के प्रमुख हस्तियों में पूर्व विधायक पंडित गिरिजाशंकर एवं राकेश फौजदार ने छू लेने दो नाजुक होंठों ने खूब तालियां बटोरी| समेरिटन्स ग्रुप के प्रमुख डॉ आशुतोष शर्मा ने कोई सागर दिल को, डॉ वैभव शर्मा ने पुकारता चला हूँ एवं व्याबरा सरपंच राजेंद्र ठाकुर ने दर्दे दिल दर्दे जिगर गाकर सभी को गद गद किया|

कार्यक्रम में आमंत्रित सभी कलाकारों का शॉल श्रीफल, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया|कार्यक्रम में विशेष रूप से पंडित पीयूष शर्मा के जन्मदिन को उत्साह पूर्वक मानते हुए शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार रूवेज़ पठान को सम्मानित किया गया|

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सत्यजीत शर्मा, अमृता शर्मा, अमित जी, अजय दुबे, दिलीप गौड़, अखिलेश तिवारी, मुन्नू दुबे, रविंद्र चौकसे, प्रदीप द्विवेदी, अनिल शर्मा, शाहना परवीन, फैज़ खान, श्रीमती कांता सप्रे, श्रीमती संजू सांक्कले, सुषमा गढ़वाल, श्रीमती मेघा शुक्ला, समेरिटन्स स्कूल के स्टाफ के साथ सैंकड़ो की संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित रहे|

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *