खबर पर नजर

तूफानी गति रुके नहीं शीश कटे पर झुके नहीं – विश्ववर्धन भट्ट

बजरंग दल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के तृतीय दिवस पर बजरंग दल के मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ क्षेत्र संयोजक विश्ववर्धन जी भट्ट भाईसाहब का मार्गदर्शन बौद्धिक वर्ग में आए शिक्षार्थियों को मिला उन्होंने कहा कि बजरंग दल सेवा सुरक्षा एवं संस्कार की भावना को आधार मानकर कार्य करता है। धर्मो रक्षति रक्षित: इस ध्येय के साथ धर्म, राष्ट्र एवं समाज कार्य में अनवरत संलग्न है।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक अवधेश तिवारी जी ने कहा कि वर्तमान चुनौतियों को समझने, उनका सामना करने, आत्मरक्षा और स्वावलंबन भाव जागरण हेतु बजरंग दल से युवा तरुणाई को जुड़ना चाहिए।
प्रशिक्षण वर्ग में शारीरिक,मानसिक दोनों प्रकार की क्रियाएं बजरंगियों के द्वारा नित्य अभ्यास में प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से की जा रही हैं।
उक्त अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह जी,प्रांत सह मंत्री जितेंद्र सिंह जी चौहान,प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शिव जी राठौर,प्रांत सुरक्षा प्रमुख श्रीकांत पटेल,प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख राजकुमार जी,विभाग संयोजक चंचल जी राजपूत,जिलाध्यक्ष डॉ सुभाष दुबे,जिला मंत्री चेतन राजपूत, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अनूप तिवारी,जिला संयोजक नितिन मेषकर, नगर उपाध्यक्ष अनुरुद्ध चंसौरिया,संतोष शर्मा,नगर संयोजक संदीप यदुवंशी,संदीप चौरे,हरि सिंह,आकाश मेहरा के साथ अन्य प्रखंडों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व शिक्षक गण उपस्थित रहे।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *