देश के मौलिक स्थापित कवि गण माँ नर्मदा की कलकल धारा के साथ करेंगे स्वर साधना।

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन गुडी पडवा पर 29 मार्च को

नर्मदापुरम। नर्मदा आव्हान सेवा समिति नर्मदापुरम व्दारा 20 वर्षों की भाँति इस वर्ष भी नवसंवत्सर गुडीपड़वा की पूर्व संध्या पर अखिल कवि सम्मेलन का आयोजन 29 मार्च दिन शनिवार को रात्रि 9 बजे से सेठानी घाट पर किया जा रहा है।
 जिसमें देश के मौलिक स्थापित कवि गण माँ नर्मदा की कलकल धारा के साथ स्वर साधना करेंगे।

आमंत्रित कविगण सुरेन्द्र यादवेंद्र राजस्थान,कौशल सक्सेना रायसेन,दिनेश याज्ञनिक देवनगर,कुमार नीतेश नैश भोपाल, मनोज चौहान उत्तर प्रदेश,भुवन सिंह धांसू छिंदवाड़ा,राजेश लोटपोट झालावाड़, जयकृष्ण चांडक हरदा,दीपक साहू मुलताई, विनोद विद्रोही नागपुर, डाँ. प्रतीभा पटैल जबलपुर,सुनीता पटैल भोपाल अपनी प्रस्तुति देंगे।नर्मदांचल क्षैत्र के सभी साहित्य प्रेमी सादर आंमत्रित है।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *