नर्मदापुरम भारत विकास परिषद मध्य भारत दक्षिण प्रांत द्वारा प्रांतीय कार्यशाला में दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में जिला शाखा नर्मदा पुरम द्वारा दिनांक 29 जून 2025 को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किए जाने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक जिला शाखा की सेवा प्रमुख दुर्गा भादौरिया के निवास पर शाखा अध्यक्ष वंदना शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । दिनांक 29.6.25 को आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में प्रांत स्तर से दो पदाधिकारी प्रमुख वक्ता के रूप भी सम्मिलित होंगे । इन प्रमुख वक्ताओं के द्वारा भारत विकास परिषद क्या,क्यों और कैसे,परिषद का दर्शन की
अवधारणा,संगठनात्मक स्वरूप, प्रभावशाली स्थाई प्रकल्प आदि विषयों एवं उनके उद्देश्यों के क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला जाएगा । बैठक के अंत में शाखा द्वारा वर्षाकाल में वृक्षारोपण की गतिविधि किए जाने के उद्देश्य से अनेकों फलदार एवं छायादार वृक्षों को रोपित किए जाने हेतु सैकड़ों की संख्या मे सीड बॉल तैयार की गई । बैठक में शाखा संरक्षक डी. एस. दांगी.शाखा अध्यक्ष वंदना शर्मा, सचिव श्लिन पटेल. दुर्गा भदौरिया सहित शाखा के सम्माननीय सदस्य अमर ज्योति भदौरिया, ऊषा अग्रवाल, माया अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल, शैल चौहान, सरिता ठाकुर, जया जी, अरुणा गंगराड़े पप्पू भदोरिया चंद्रशेखर शर्मा, अखिलेश गुप्ता,पवन मित्तल, अनुपम शर्मा, भरत भदौरिया आदि उपस्थित रहे । सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कार्यशाला को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।
