एक पेड मां के नाम अभियान में गति लाई जाए – कमिश्‍नर श्री तिवारी लोक सेवा गारण्‍टी में अधिसूचित सेवाओं में प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से किया जाए कमिश्‍नर ने ली संभागीय समय सीमा की बैठक

नर्मदापुरम

नर्मदापुरम संभाग कमिश्‍नर के.जी. तिवारी ने संभागीय समय सीमा की बैठक में उच्‍च शिक्षा विभाग, रेशम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्‍कूली शिक्षा विभाग एवं अन्‍य विभागों को निर्देशित किया कि वे एक पेड मां के नाम अभियान में पुन: गति लाए। प्रथम के बाद द्वितीय फोटो अपलोड करें एवं कितने पौधे लगाए गए है उसकी जानकारी प्रेषित करें। कमिश्‍नर ने निर्देश दिए कि महाविद्यालयीन छात्र एवं स्‍कूली छात्रों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। कमिश्‍नर ने लोक सेवा गारण्‍टी के प्रदाय के तहत प्रदाय की जाने वाली सेवाओं में प्राप्‍त आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। कमिश्‍नर ने नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शीत लहर के प्रकोप से बचाव के लिए रैन बसैरो में अलाव की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करें। कमिश्‍नर श्री तिवारी ने सीपी ग्राम एवं सीएम हैल्‍प लाईन तथा जनसुनवाई के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कार्यालय परिसर में स्‍वच्‍छता एवं साफ सफाई बनी रहें। इसके लिए अधिकारी अपने कर्मचारियों को स्‍वच्‍छता एवं साफ सफाई के लिए जागरूक एवं प्रेरित करें।

कमिश्‍नर श्री तिवारी ने आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना के तहत सामान्‍य कार्ड एवं 70 से अधिक आयु के वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए बनाए जा रहें स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड के कव्‍हरेज की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। कमिश्‍नर ने निर्देश दिए कि शासकीय कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारी आंगनबाडी केन्‍द्रो में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं बच्‍चें विद्यालयों में शिक्षकगण एवं छात्र तथा स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों व अस्‍पतालों में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का अमला समय पर उपस्थित रहें। कमिश्‍नर ने कहा कि यदि सभी समय पर उपस्थित रहेंगे तो कार्य निष्‍पादन में आसानी रहती है। कमिश्‍नर ने समयमान वेतनमान के ऐरियर्स भुगतान की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिए कि स्‍कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग अपने शिक्षकों के ऐरियर्स का भुगतान प्राथमिकता से करें। कमिश्‍नर श्री तिवारी ने मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण पर्व में विभिन्‍न विभागों की योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश दिए।

संभागीय समय सीमा की बैठक में उपायुक्‍त राजस्‍व गणेश जायसवाल, संयुक्‍त आयुक्‍त विकास जी.सी. दोहर, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ बबीता राठौर सहित संभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *