खबर पर नजर

महिला की गला रेंतकर हुई हत्या को लेकर खुलासा, देवर ने ही की वारदात, हथियार के साथ अरेस्ट पुलिस व्दारा अंधे कत्ल का 24 घंटे के अंदर खुलासा

नर्मदापुरम।
शहर में शनिवार को आनंद नगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर  हत्या कर दी गई थी। वह घर में अकेली थी। जिला चिकित्सालय से मृतिका शिवानी यादव पति अरविंद यादव उम्र 23 साल स्थायी पता ग्राम धुरगाड़ा थाना डोलरिया का मर्ग मेमो थाना कोतवाली  पर प्राप्त हुआ था। जिस पर से थाना कोतवाली पर मर्ग क्रमांक 26/25 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच में लिया गया। उक्त मर्ग जांच में आए तथ्यों, घटनास्थल के निरीक्षण, साक्षी गणों के कथनों, पीएम रिपोर्ट परिस्थितिजन्य एवं संकलित साक्ष्यों के आधार पर पाया गया कि मृतिका शिवानी यादव की शुक्रवार शनिवार दरमियानी की रात्रि में अज्ञात आरोपी व्दारा मृतिका के निवास स्थान प्रदीप यादव के किराया का मकान आनंद नगर में धारधार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई हैं।

एसपी , एएसपी के निर्देश पर एसडीओपी ने तैयार की टीम
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  डॉ गुरुकरण सिंह  एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के निर्देशन में में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पराग सैनी व्दारा तत्काल थाना कोतवाली नर्मदापुरम की एक टीम गठित कर जांच शुरू की गई।

ब्लैकमेल कर पैसे मांगने पर की हत्या
पुलिस टीम व्दारा मर्ग जांच एवं अपराध विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतिका के मौसेरे देवर राकेश पिता रमेशचंद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम पाटनी थाना माखननगर हाल मुकाम प्रदीप यादव का किराया का मकान नर्मदा विहार कालोनी आनंद नगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी राकेश यादव के मृतिका से संबंध थे। मृतिका  आरोपी की पुलिस में रिपोर्ट की धमकी दे रही थी । राकेश यादव ने  ब्लैकमेल कर पैसे मांगने के कारण मृतिका की हत्या करना बताया । आरोपी राकेश यादव के बताए अनुसार अपराध में प्रयुक्त हथियार रेडियम कटर, मोबाईल, मृतिका के मंगल सूत्र का पेंडिल, पायल व अन्य वस्तुओं को जप्त किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका
निरीक्षक सौरभ पांडे, उनि विशाल नागवे, उनि शरद बर्डे, अनुज बघेल, उनि दीपिका लोखण्डे, सउनि सुखनंदन नरें, सउनि सुशील कुशवाह, प्रआर विशाल प्रआर वीरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर अरुण दुबे, प्रआर अनुप रघुवंशी, आर राजकुमार झपाटे, कपिल विश्वकर्मा, विनोद, संदीप जोशी, आशीष, रामकिशोर, वैभव श्रीवास्तव, आर. पंकज यादव, आर. अभिषेक नरवरिया साइबर शाखा, महिला आर. योगिता चौहान सीसीटीवी कंट्रोल रूम, राहुल दुबे सीसीटीवी कंट्रोल रूम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *