
नर्मदापुरम
दीपावली पर्व के दौरान खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने सोहागपुर और नर्मदापुरम में मिलावटी मावा पर कार्यवाही की। कार्यवाही में सोहागपुर मेन रोड से 5.30 क्विंटल और बस स्टैंड नर्मदापुरम से 03 क्विंटल संभावित मिलावटी मावा जप्त किया गया।
जप्त मावे को कोल्ड स्टोरेज में रखा गया और नियम अनुसार नमूना संग्रहित कर राज्य खाद्य प्रयोगशाला को जांच हेतु भेजा गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिउत्तर या दावा प्रस्तुत नहीं किया।
इसके बाद, प्रशासन ने लोकहित में नियम अनुसार जप्त मावे को नष्ट कर दिया। इस कार्यवाही को खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश एस. दियावार ने नगर पालिका नर्मदापुरम के कर्मचारियों और गवाहों की उपस्थिति में करवाया।


