
नर्मदापुरम
परोनिया फिटनेस क्लब में सर्व समाज की महिलाओं ने साथ मिलकर संगठित रूप से सावन माह के हरियाली तीज के पर्व को बड़े हर्ष उल्लास से मनाया जिसमे सभी महिलाओं ने प्रतियोगिता गीत संगीत उद्बोधन तथा महिलाओं ने एक दूसरे को सुहाग सामग्री वितरित की मातृ शक्तियों द्वारा हमारे विशिष्ट भारतीय परंपरा अनुसार सामाजिक एकता और अखंडता को समृद्ध और शक्तिशाली करने की दिशा में निरंतर रचनात्मक कार्य किया जा रहे हैं इस अवसर पर निधि दीक्षित , सरोज थापक,शोभा ,शीला ,सोनिका , अभिलाषा पटेल ,नेहा थापक, दीपा ,मुक्ता ,पायल ,इंदु,तान्या ,लिपि ,रोशनी,भावना ,जिया ,शिखा ,पूजा ,मनु ,दीप्ति सभी सखियाँ शामिल हुई |



