मानसिक स्वास्थ्य सेमिनार में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

छात्राओं की व्यक्तिगत काउंसलिंग की गई

( सिवनी मालवा)

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश द्वारा मनहित में जारी जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नर्मदा पुरम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाडा में मानसिक स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार में नाजिया सिद्दीकी चिकित्सा मनोवैज्ञानिक द्वारा कक्षा नवमी से वारहवीं तक अध्यनरत छात्र- छात्राओ को शारीरिक मनोसामाजिक एवं शिक्षा संबंधी समस्याओं में परामर्श, मानसिक आघात जैसे शोक या दुख में परामर्श, नींद संबंधी समस्याओं में परामर्श, व्यवहार स्वभाव में परिवर्तन हेतु परामर्श, समायोजन वैवाहिक एवं पारिवारिक समस्याओं में परामर्श, आत्महत्या संबंधी विचारों को दूर करने हेतु परामर्श, याददाश्त क्षमता बढ़ाने के उपाय के निदान के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई व्यक्तिगत तौर पर भी छात्रों की निजी समस्याओं की काउंसलिंग की गई मानसिक एवं भावनात्मक समस्या महसूस होने पर छात्र-छात्राएं हेल्पलाइन नंबर 14416 पर निशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकते हैं समस्त स्टाफ को शासकीय मन हित ऐप डाउनलोड कर कर उसके बारे में जानकारी दी गई सेमिनार में नर्सिंग ऑफिसर गीता चौधरी, प्राचार्य राममोहन रघुवंशी, राजेश कुमार देवडिया, वीरेंद्र यादव, अखिलेश यादव, मधु हुरमाडे आदि शिक्षक उपस्थित थे |

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *