नर्मदापुरम
शासकीय कन्या महाविद्यालय सिवनी मालवा की चालीस छात्राओं ने आज औद्योगिक क्षेत्र कीरतपुर, इटारसी का भ्रमण किया। इस भ्रमण का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य की पहल पर किया गया।
प्राचार्य द्वारा अनुरोध किए जाने पर एम. के. वर्मा, कार्यकारी संचालक, एम.पी.आई.डी.सी. ने भ्रमण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु प्रबंधक राकेश तिवारी को निर्देशित किया। श्री तिवारी ने छात्राओं को कीरतपुर के चार प्रमुख उद्योगों का दौरा कराया। इनमें पटोला फूड्स (नमकीन निर्माण), रिच फॉर्म एग्रो (राइस मिल), मोहित ट्रेडर्स (ड्रिंकिंग वाटर) और रेन लिंक (फ्लोर मिल) शामिल थे। इस दौरान छात्राओं को उत्पादन प्रक्रिया, कच्चे माल, मशीनरी निवेश, पैकिंग और मार्केटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्राओं ने यह अनुभव साझा किया कि यह उनका पहला अवसर था, जब उन्होंने किसी उद्योग का प्रत्यक्ष रूप से दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने उद्योग मालिकों से मशीनरी, कच्चे माल, पैकिंग और मार्केटिंग के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की और कुछ फोटो भी खींचे।
महाविद्यालय की प्राचार्य और छात्राओं ने इस जानकारीपूर्ण भ्रमण के लिए उद्योग मालिकों और एम.पी.आई.डी.सी. के प्रबंधक राकेश तिवारी का आभार व्यक्त किया।