श्री समर्पण श्री संस्था के सदस्यों ने कहा निराकरण नहीं तो होगा आंदोलन
नर्मदा पुरम।
शहर में विगत कई दिनों से जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं का माहौल है जिससे गरीब लोग परेशान हो रहे हैं । यहां न सफाई की कोई व्यवस्था है ना ही स्टाफ की और ना ही बेड की । इन सभी को लेकर रविवार को श्री समर्पण श्री संस्था के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। संस्था के सदस्य स्वदेश सैनी ने बताया कि कई वर्षों से ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा हुआ है। कोविड वापस दस्तक दे चुका है और यह चिंता का विषय है, इसके बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट को लेकर कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। आईसीयू भी बस नाम मात्र का बन कर रह गया है । वेंटीलेटर जैसी व्यवस्थाएं भी अस्पताल से बहुत दूर है। खून जांच में स्टाफ की कमी का हवाला दिया जाता है। संस्था के सदस्यों अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर विरोध किया। जिसका तात्पर्य यह है कि जिला प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी वह अंधा हो चुका है और मुंह पर उंगली रखी जिसका उद्देश्य इतना सब कुछ होने के बावजूद भी वहां के सीएमएचओ द्वारा भी एक बार भी अपनी प्रतिक्रिया वक्त नहीं की । श्री समर्पण श्री कार्यकर्ताओं ने हाथ में जिला प्रशासन मुर्दाबाद के भी पोस्टर रखें । अगर जल्द से जल्द कोई बड़ा कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन लगातार सड़कों पर जारी रहेगा । इस दौरान संस्था के स्वदेश सैनी, रहमान खान विशाल चावरिया, राज खिल्लारे, आकाश सोनी,अमन दोहरे, रितेश मालवीय, ललित मीना, ऋतिक मालवीय, आकाश बाथरे, सखा सिंह, धीरज वादवानी, केतन बरगले आदि शामिल थे।
