गेहूं उपार्जन का भुगतान किसानों को समय पर किया जाए
आग लगने एवं नरवाई जलाने की घटना की प्रभावी रोकथाम की जाए
कमिशनर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिए निर्देश
नर्मदापुरम
संभाग कमिशनर कृष्ण गोपाल तिवारी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नर्मदापुरम संभाग के हरदा , बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर को निर्देश दिए की 30 मार्च से प्रारंभ हुए जल गंगा संवर्धन अभियान में नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिले अग्रणी पंक्ति में रहे। जल गंगा संवर्धन अभियान में 15 विभागों के कार्य होने हैं। जिलों में स्थित प्राचीन कुएं, बावड़ी तालाब, सरोवर एवं छोटी नदियों में साफ सफाई का कार्य कर उन्हें पुनर्जीवित करना है। पेयजल स्रोत के रूप में विकसित कर जल शक्ति मंत्रालय के पोर्टल पर उक्त कार्य को अपलोड भी किया जाएगा। कमिश्नर ने निर्देश दिए की तीनों जिलों में वृहद स्तर पर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्य किए जाएं। जल संसाधन विभाग जनपद पंचायत , नगर पालिकाओं के साथ अन्य विभाग भी पेयजल स्रोत को डेवलप करने के लिए कार्य करें।
1 अप्रैल से फिजिकल फाइल लेना बंद करें
कमिशनर तिवारी ने हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के कलेक्टर को निर्देश दिए की 1 अप्रैल से ई ऑफिस सिस्टम के अनुसार ही सभी कार्य करना सुनिश्चित करें। अब फिजिकल फाइल लेना बंद कर दिया जाए। कमिशनर ने निर्देश दिए की 1 अप्रैल से सभी फाइलों का मूवमेंट ई ऑफिस सिस्टम के माध्यम से ही किया जाए। बताया गया कि हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम में अधिकांश विभाग ऑन बोर्ड हो चुके हैं और इस हफ्ते से फाइल का कार्य ई ऑफिस सिस्टम के अनुसार ही कार्य किया जाएगा
