नर्मदापुरम
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की राज्य पात्रता परीक्षा सेट 2024 का आयोजन 15 दिसंबर 2024 रविवार को किया जा रहा है। परीक्षा एक सत्र में दोपहर 12:00 से दोपहर 3:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुचारू निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक कराए जाने के लिए सेवानिवृत्ति आईएएस डॉक्टर राजकुमार पाठक को संभागीय पर्यवेक्षक नर्मदा पुरम नियुक्त किया गया है। श्री पाठक शनिवार को नर्मदापुरम जिले में पहुंचकर राज्य पात्रता परीक्षा सेट के आठ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और परीक्षा केंद्र के संचालन के लिए नियुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण दौरान उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर एवं अन्य नियुक्त अधिकारी उपस्थित थे।उल्लेखनीय है कि राज्य पात्रता परीक्षा सेट के लिए नर्मदा पुरम जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमे क्रमशः सेमेरिटन इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, सरर्वाइट कन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जुमेराती, शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल एसपीएम, पंडित रामलाल शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय शामिल है।