नर्मदापुरम मांँ नर्मदा जयंती की पावन जयंती के शुभ अवसर पर आज श्री मांँ नर्मदा मैया समिति श्री हनुमान धाम घाट कोरीघाट द्वारा प्रतिवर्षानुसार छप्पन भोग का आयोजन रखा गया, जिसमें पूर्व पार्षद तेज कुमार गौर ने बताया कि पत्रकार गणों एवं श्रद्धालुओं के द्वारा छप्पन भोग बनाकर माँ नर्मदा मैया का भोग लगाया जाता है आज रिवर व्यू रिजॉर्ट कोरीघाट के सहयोग के साथ जगदीश सैनी, अंशुमान नेमा जीएम,पार्षद शिल्पा गौर, रामस्वरूप पटेल,नरेन्द्र कुशवाहा,रजत सैनी, पियूष दीक्षित, अभिषेक सोनी, हेमंत गोहल, विकास सैनी,प्रशांत खरे, ब्रजेश ठाकुर,निमिष परसाई,ऋषभ खण्डेलवाल,अनुज परसाई, अतुल जैन, जयबाला निगम,मनोज दुबे, पप्पू कहार, रमेश पचौरी,मनोहर साहू, आकाश जनोरिया, अंशुल श्रीवास आदि ने पंडित भवानी शंकर तिवारी ने विधि-विधान से पूजन कराया जिससे भक्तगणों ने धर्मलाभ अर्जित किया
