Narmdapuram नन्हे से बालक कृष्ण के रूप को देख कर सभी को एक अद्भुत आंनद का अनुभव हुआ और महिलाओं ने बधाये गाये और नृत्य हुआ, पंडाल में मै कृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही बैंड-बाज और शंखनाद मै भगवान का स्वागत किया।
व्यास गादी से पंडित विशाल पंचौली श्री कृष्ण के बारे में विस्तार में बताया।
इस मौके पर पंडाल में बहुत अधिक संख्या में भागवत कथा प्रेमी उपस्थित रहे।
गुरूवार को गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग प्रसाद का आयोजन रहेंगा आप सभी धर्म प्रेमी अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ ले ।
