नर्मदापुरम
शासन ने कक्षा 10 के प्री बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में कम अंक से असफल होने वाले छात्रों के लिए विशेष कदम उठाने का निर्णय लिया है। “चमक अभियान” के तहत, ऐसे छात्रों की सहायता के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं ताकि वे बोर्ड परीक्षा में सफल हो सकें।जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस अभियान के तहत निम्नानुसार कार्ययोजना तैयार की गई है।
विशेष प्रशिक्षकों का सहयोग
जिले के विषयवार मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया गया है कि वे 13 फरवरी 2025 से शुरू होकर सप्ताह में तीन दिन इन छात्रों को परीक्षा में सफलता के टिप्स दें। यह कार्य संबंधित स्कूलों के विषय शिक्षकों के साथ मिलकर किया जाएगा, जिससे छात्रों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्राप्त हो सके।
विज्ञान विषय के लिए तैयारी
चमक अभियान के तहत कक्षा 10 के विज्ञान विषय के लिए तैयार की गई पीडीएफ में प्रत्येक अध्याय से महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न, रिक्त स्थान और सही जोड़ी के सवाल शामिल किए गए हैं। प्राचार्य और संबंधित विषय शिक्षक इन सवालों का अभ्यास करवाकर छात्रों की मदद करेंगे, ताकि वे बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।
गणित विषय की विशेष तैयारी
कक्षा 10 के गणित विषय के लिए 14 यू-ट्यूब वीडियो तैयार किए गए हैं, जिनकी अवधि 20 से 25 मिनट है। इन वीडियो का उपयोग शिक्षक और प्राचार्य करेंगे, ताकि छात्रों की समस्याओं का समाधान हो सके और उन्हें परीक्षा में सफलता प्राप्त हो सके। वीडियो के द्वारा छात्रों का टेस्ट भी लिया जाएगा, जो इस प्रक्रिया का हिस्सा होगा।
नाम और संपर्क विवरण भेजने का निर्देश
प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे उन छात्रों की सूची, जिनकी परीक्षा परिणामों में सुधार की आवश्यकता है, छात्र/छात्राओं के मोबाइल नंबर सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के ईमेल deostenondpm@gmail.com पर शीघ्र ही भेजें
