नर्मदा पुरम।
समाजसेवी पूर्णिमा तिवारी ने उनके पिताजी की स्मृति में साकेत नगर साईं मंदिर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष अभय वर्मा, डॉक्टर ए.के. पुष्कर, वैभव शर्मा, पुरुषोत्तम यादव और अजय शर्मा उपस्थित थे। अभय वर्मा ने पूर्णिमा तिवारी की सराहना करते हुए बताया कि वह अपने वार्ड के बच्चों को पहली से आठवीं कक्षा तक निशुल्क कोचिंग देती हैं। श्री वर्मा ने कहा कि पौधारोपण पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वह अपने वार्ड के बच्चों को पहली से आठवीं कक्षा तक निशुल्क कोचिंग देती हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को उजागर करता है।
