नर्मदापुरम बंगाली कॉलोनी स्थित गुरूद्वारे मे पंजाब से पधारे सिखलीगर के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा लाभ सिंह का भव्य स्वागत किया गया। सिख समाज के युवा जसवीर सिंह बावरा ने बताया की राजू सिंह बावरा जी कें नेतृत्व मे समाज के सभी बंधुओ द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान गुरुद्वारा के प्रधान श्री दारा सिंह और आजाद सिंह, त्रिलोक सिंह, रूप सिंह, पटवा वीर सिंह, खींची जी महिपाल सिंह, आसमान सिंह, दिलीप सिंह, गुरमुख सिंह, बादल सिंह, सुल्तान सिंह, सुरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, ज्वाला सिंह, माखन सिंह, आदि समाजिक बंधु उपस्थित रहे।
