माखन नगर।
जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रखर समाजसेवी बृजेश शर्मा का स्थानीय माखन सर्व ब्राह्मण समाज ने शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया । श्री शर्मा एक प्रखर समाजसेवी और अधिवक्ता हैं वे सभी वर्गों के लिए कार्य करते हैं। सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि श्री शर्मा समाज के गरीब तबके के लोगों के न्याय के लिए हमेशा तत्पर रहे हैं । ऐसे वरिष्ठ अधिवक्ता का माखन नगर में सर्व ब्राह्मण समाज ने उनका सम्मान किया। इस अवसर पर ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष के अलावा सभी पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु भारी संख्या में उपस्थित थे।

