खबर पर नजर

सकल दिगंबर जैन समाज ने आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर दी श्रद्धांजलि ।

नर्मदापुरम दिगंबर जैन समाज द्वारा मोरक्षली चौक स्थित मंदिर के बाहर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर निर्दोष मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी । समाज के अध्यक्ष संतोष जैन ने कहा कि हम सभी देशवासी सरकार के साथ है , देश हित में तत्पर खड़े है ,
पहलगाम की घटना बेहद दुखद है मृतकों के परिजनों को ईश्वर दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें । समाज के सचिव आलोक जैन ने बताया कि पहलगाम की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है , देश का हर नागरिक सरकार के एक्शन का इंतजार कर रहा है । खुशहाल देश भारत में इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा , श्रद्धांजलि सभा एवं आक्रोश प्रदर्शन में समाज के वरिष्ठ डॉक्टर आरके जैन , अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दीपक जैन एनसी जैन , डॉक्टर प्रदीप जैन , नरेंद्र गोयल , विकास जैन , प्रदीप जैन अभिषेक जैन ,आलोक जैन(सचिव),नीरज जैन,प्रशांत जैन, डॉ गुंजन जैन ,राजा जैन,वरूण फौजदार,अमीत मोदी,पवन,अंकुर जैन आशीष जैन लवलेश जैन ,वरूण जैन,अमित जैन रत्नेश जैन सुनील जैन सहित समाज जन एकत्रित हुए।।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *