नियम दरकिनार स्वयं की आईडी से हो रहा लेनदेन नपा नर्मदापुरम

नपा के अकाउंट सेक्शन में समय पाल से कराया जा रहा काम,
नर्मदा पुरम।
नगर पालिका में अकाउंट सेक्शन में समय पाल से अकाउंट का काम कराया जा रहा है। जबकि समय पाल का काम सड़क नाली निर्माण के फील्ड का काम है । बताया जाता है कि समय पाल समीर बाजपेई की खुद की आईडी बनाकर अकाउंट का लेनदेन का काम किया जा रहा है जो कि अपराध की श्रेणी में और नियम के विरुद्ध है। बता दें कि अकाउंट जैसे महत्वपूर्ण काम के लिए जिस व्यक्ति और जिस अधिकारी की जिम्मेदारी होती है उसी की आईडी से अकाउंट में आदर्श लोगों को पेमेंट आईडी से सहायक लेखा अधिकारी की आईडी से किया जाता है लेकिन नगर पालिका अकाउंट सेक्शन में समय पाल अपनी स्वयं की आईडी बनाकर लेनदेन कर रहा है। मालूम हो कि समय पाल रजिस्टर में मेंटेन चेक का भी खुद के हस्ताक्षर से कर रहा है । वहीं केस बुक भी खुद लिख रहा है जो की अपराध की श्रेणी में आता है । केस बुक लिखना सहायक लेखा अधिकारी का कार्य क्षेत्र है ना कि समय पाल का। वहीं रजिस्टर में मेंटेन का काम भी समय पाल से कराया जा रहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री आवास घोटाले में सहायक यंत्री की आईडी से लेनदेन हुआ था । इस मामले में विधायक सीताशरण शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास घोटाले का मामला विधानसभा में भी उठाया था और इसके बाद आधे दर्जन से अधिक अधिकारियों पर प्रधानमंत्री घोटाले में नाम सामने आए थे। जिसमें सहायक यंत्री ने अपनी आईडी का उपयोग गलत किया था जिसके कारण उन्हें प्रधानमंत्री आवास में उनका नाम और उन पर कार्रवाई शासन द्वारा की गई थी। हाल ही में नगर पालिका अकाउंट सेक्शन जैसे महत्वपूर्ण विभाग में समय पाल से कैश बुक रजिस्टर का मेंटेन के अलावा खुद की आईडी से लेनदेन कराया जा रहा है जो कि नियम के विरुद्ध है।

करोड़ों का भुगतान स्वयं की आईडी से
समय पाल से लेखापाल का काम कर जा रहा है जो के नियम के विरुद्ध है । लेखापाल का प्रशिक्षण भी नहीं है । जबकि प्रशिक्षण अनिवार्य होता है । करोड़ों का भुगतान समय पाल की आईडी से हुआ है। यह जांच का विषय है। केस बुक लिख रहा है खुद राइटिंग एक्सपर्ट से मिलाई जा सकता है।  चेक बुक रजिस्टर खुद मेंटेन कर रहा है।

इनका कहना है
लेखाधिकारी का काम उनसे नहीं कराया जा रहा है। वह केवल लिपिक का काम कर रहे हैं। यह झूठी अफवाह फैलाई जा रही है। ऐसा नहीं है। सहायक लेखाधिकारी देवेंद्र बघेल हैं। यह केवल लिपिक का काम कर रहे हैं।

हेमेश्वरी पटले
सीएमओ नगर पालिका नर्मदा पुरम

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *