
शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में फहराया तिरंगा, हुए रंगारंग कार्यक्रम।
माखन नगर – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर माखननगर विकासखंड में बड़े हर्षोल्लाह से गणतंत्र दिवस मनाया गया वहीं विकासखंड के सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में झंडा फहराया गया साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए । क्षैत्र गणतंत्र दिवस की 76वीं वर्षगांठ मनाते हुए विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम , भाषण, कविताएं,नाटक आदि कार्यक्रमों का मंचन हुआ साथी ग्राम पंचायतों में स्कूली बच्चों द्वारा देश के अमर शहीदों के नाम की जय घोष के साथ प्रभात फैरी निकाली गई।
माखननगर के महाविद्यालय में फहराया तिरंगा–: नगर के माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता चौबे द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्राओं को 76 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ आई एस कनेश के निर्देशन में एनसीसी कैडेट ने परेड का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय नोडल अधिकारी प्रोफेसर आर के चौकीकर , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो आर एस पटेल, डॉ अमिताभ शुक्ला, ग्रंथपाल श्री अजय मेहरा, क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार पटवा महाविद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत जावली में हुए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित — गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्राम पंचायत जावली में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया यहां स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए सरपंच रुखसार खान ने झंडा फहराया एवं ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें ग्राम के वृद्धजनों का सम्मान, ग्राम के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का सम्मान, क्षेत्रीय पत्रकारों का सम्मान , ग्राम में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी -कर्मचारियों का शाल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष सावित्रीबाई परनामे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सतीश अग्रवाल, सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
आंचलखेड़ा के पी एम श्री एवं सनराइज स्कूल में भी हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस-।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर आंचल खेड़ा के पीएम श्री स्कूल एवं सन्डे स्कूल में भी हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया यहां भी स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए साथ सनराइज स्कूल में गणतंत्र दिवस के साथ-साथ वार्षिक उत्सव भी मनाया गया जहां बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई इस दौरान मुख्य रूप से प्रसन्न हर्णे भाजपा जिला महामंत्री, संस्था संचालक डीएस राजपूत, जितेंद्र सिंह राजपूत पालक संघ अध्यक्ष , प्राचार्य से एस एस राजपूत सहित स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।—
