बोर्ड परीक्षा केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें एसडीएम : कलेक्टर सेनिया मीना

आईटीआई में छात्राओं के प्रवेश को बढ़ावा देने के लिए चलाऐं विशेष अभियान

सीपीग्राम व सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का किया जाए त्वरित समाधान

जनसुनवाई शिकायतों की अनदेखी स्‍वीकार्य नहीं की जाएगी

कलेक्टर ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा, लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए

नर्मदापुरम सोमवार को कलेक्‍टर कार्यालय में आयोजित समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्‍टर सोनिया मीना ने विभागीय योजनाओं, जनसुनवाई एवं समय सीमा प्रकरणों, सीएम हैल्‍पलाईन आदि की समीक्षा की। कलेक्टर सुश्री मीना ने सीपीग्राम पोर्टल एवं सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज विभागीय शिकायतों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र एवं संतुष्टि पूर्वक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लंबित शिकायतों का पूर्ण परीक्षण कर बिंदुवार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाए। राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतों की संख्या अधिक होने पर उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं तहसीलदारों को प्राथमिकता से शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलवार सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर सभी तहसीलदारों को ए-ग्रेड लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया। बॉटम तीन तहसील सिवनी मालवा, माखननगर और बनखेड़ी को विशेष प्रयास करने की आवश्यकता बताते हुए कलेक्टर ने समस्त जिलाधिकारियों को अपनी विभागीय प्रगति स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री मीना ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की समय सीमा की बैठक के दौरान रिव्यू की गई सभी शिकायतों का आगामी एक सप्ताह में संतुष्टि पूर्वक समाधान किया जाए साथ ही 30 दिन से लंबित शिकायतों पर भी संबंधित अधिकारी ध्यान दे। कलेक्टर ने ईई लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए की बी ग्रेड में आना पर्याप्त नहीं है विभाग की रैंकिंग सुधारने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएं।

कलेक्टर सुश्री मीना ने जिले में संचालित बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए सभी एसडीएम को नियमित रूप से परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्‍होनें कहा कि परीक्षा के दौरान छात्रों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए साथ ही जिला एवं ब्लॉक स्तर पर शिक्षा अधिकारियों को भी केंद्रों का सतत निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया।

जनसुनवाई के लंबे मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए की जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुई सभी शिकायतों में सात दिवसों में प्रारंभिक जवाब दायर किया जाए। किसी भी सूरत में जनसुनवाई शिकायतों की अनदेखी को स्‍वीकार्य नहीं किया जाएगा। उन्‍होनेा कहा कि जनसुनवाई प्रशासन और जिले की जनता के बीच एक समन्वय का माध्यम है जिससे उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सकता है। साथ ही, कलेक्‍टर ने संभागायुक्त द्वारा चिन्हित समय सीमा प्रकरणों के निराकरण के लिए साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित कर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

समय सीमा की बैठक के दौरान कलेक्टर सुश्री मीना ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देश दिए की कलेक्टर कार्यालय सहित समस्त जिला कार्यालय में ई ऑफिस प्रणाली लागू किए जाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाए, जिसमें समस्त जिला अधिकारियों को उक्त प्रणाली के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि ई- ऑफिस प्रणाली शासन की महत्वाकांक्षी एवं महत्वपूर्ण कार्ययोजना है, जिसका सभी जिला कार्यालय में क्रियान्वन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने आगामी रबी उपार्जन प्रक्रिया की समीक्षा कर समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के ऑफर लिंक खुलने के पश्चात समस्त उपार्जन केन्‍द्रों तथा गोदाम का प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करें तथा उनका सत्यापन भी सुनिश्चित किया जाए। सभी एसडीएम समिति प्रबंधकों एवं उपार्जन कार्य में संलग्न होने वाले सर्वे की बैठक कर उनका प्रशिक्षण करवाये। इसी के साथ सभी अनुभागी अधिकारी (राजस्व) सहकारिता विभाग अंतर्गत की जाने वाली वसूली प्रक्रिया को भी संपादित करवाया जाना सुनिश्चित करें। इसके लिए सहकारी बैंक प्रबंधकों को बकायेदारों की सूची संबंधित अनुविभागीय अधिकारियों को उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने ई डायरी की उपयोगिता पर जोर देते हुए सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देश दिए की अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत पटवारी को ई डायरी का उपयोग करवाया जाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ फसल गिरदावरी एवं पंजीयन प्रक्रिया भी समय अनुरूप पूर्ण की जाए।

कलेक्‍टर सोनिया मीना ने जिले की आईटीआई में छात्राओं के प्रवेश को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। उन्‍होनें कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी, जनजातीय कार्य विभाग तथा डीपीसी आपसी समन्वय स्थापित कर इस अभियान को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करे। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ एवं मुख्‍य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें उपलब्ध कराई गई पंचायतवार एवं वार्ड वार सूची को वेरीफाई कर लें तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों में से कितने का आयुष्मान कार्ड जनरेट हो चुका है तथा कितने लाभार्थी इस योजना का लाभ लेने के लिए शेष हैं इसका आंकलन रिेपोर्ट प्रस्‍तुत करें।

कलेक्टर सुश्री मीना ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि वेटलैंड का सर्वे एवं सीमांकन कार्य प्राथमिकता से संपादित करें एवं सीमांकन के लिए उचित कार्य योजना बनाकर उसके अनुसार सीमांकन प्रक्रिया संपन्न करें। विशेष तौर पर माखननगर एवं इटारसी तहसील इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। साथ ही फार्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य भी अभियान मोड में किया जाए। इसके लिए सतत रूप से उक्त कार्य का रिव्यू करते रहे। कलेक्टर ने एसएलआर को निर्देश दिए की नियमित रूप से तहसीलवार रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्‍टर ने समय सीमी की बैठक के दौरान निर्देश दिए कि जिला खनिज फाउंडेशन के अंतर्गत खदानों से प्रभावित ग्रामों के लिए प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक मरम्मत एवं निर्माण कार्य के प्रस्ताव बनाकर जिला खनिज अधिकारी को प्रेषित किया जाए। यह कार्य समस्त जनपद सीईओ एवं एसडीएम प्राथमिकता के आधार पर संपन्न कराएं। उन्होंने कहा कि संबंधित जनपद सीईओ एवं एसडीम इस संबंध में अपने-अपने क्षेत्र के विधायक, सांसद एवं जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा करना सुनिश्चित करें।

समय सीमा की बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत, संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल जैन, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती संपदा श्रॉफ, सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेंद्र रावत सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *