नर्मदापुरम।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश महामंत्री रवीश सिंह चौहान ने सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष ओबीसी मोर्चे सदस्य लक्ष्मण सिंह का भोपाल आगमन पर आत्मीय स्वागत किया। इस मौके पर श्रीमती कृष्णा गौर और मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा भी मौजूद थे। इस मौके पर भाजपा नेता रवीश सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति भाजपा संगठन के राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी लक्ष्मण सिंह के कुशल नेतृत्व में संगठन कार्य कर रहा है। उनका व्यवहार और आत्मीय प्रेम सभी हम लोगों से सदा बना रहता है । रवीश सिंह ने कहा कि लक्ष्मण सिंह देश का एक बड़ा नाम है । वे हमेशा से संगठन और पार्टी के लिए पूरी निष्ठा ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं । भोपाल आगमन पर रवीश सिंह चौहान ने और अन्य मंत्रियों ने उनका भव्य स्वागत किया । चौहान ने बताया कि डॉक्टर के लक्ष्मण संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव गाजियाबाद संगठन के चुनाव अधिकारी भी हैं उनके कुशल नेतृत्व, विनम्रता , शिष्टता और सरलता के सभी कायल हैं।
