(सिवनीमालवा) मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देश अनुसार शासकीय कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा मे कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत सिवनी मालवा विकासखंड के समस्त शासकीय एवं अशासकीय हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यो के साथ बैठक संपन्न हुई l महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजेश कुमार रघुवंशी को सर्वप्रथम नेक द्वारा बी डबल प्लस मिलने पर समस्त प्राचार्यो द्वारा बधाई दी गईl साथ ही प्राचार्य डॉक्टर रघुवंशी द्वारा कुसुम महाविद्यालय के अधो संरचना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गईl उसके साथ ही कॉलेज चलो अभियान के प्रभारी डॉक्टर ए० के० यादव द्वारा महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं, समस्त छात्रवृत्ति योजनाएं, महाविद्यालय द्वारा संचालित एड ऑन कोर्स, महाविद्यालय की लाइब्रेरी, महाविद्यालय के ऑडिटोरियम, आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई l इसके साथ ही समस्त प्राचार्य को महाविद्यालय का विभाग वार भ्रमण कराया गयाl महाविद्यालय में भौतिक शास्त्र विभाग, रसायन शास्त्र विभाग, वर्चुअल क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लास, खेल विभाग आदि को दिखा जिसमें विकासखंड के प्राचार्यो द्वारा महाविद्यालय की अधो संरचना की प्रशंसा की गईl साथ ही महाविद्यालय के कॉलेज चलो अभियान प्रभारी डॉ ए० के० यादव द्वारा कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत समस्त प्राचार्य़ो से निवेदन किया गयाl कि समस्त स्कूलों के छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण पर कॉलेज भेजे जाएं जिसको प्राचार्य द्वारा सहर्ष स्वीकार कर लिया गयाl समस्त प्राचार्यों द्वारा स्कूलों के छात्र-छात्राओं को भ्रमण हेतु महाविद्यालय भेजा जाएगाl इस अवसर पर राम मोहन रघुवंशी, गजेंद्र सिंह यादव, राजेश सोनी, उज्जवल गढ़वाल, राकेश साहू, विनय तिवारी, दिलीप मालवीय, अशोक साहू, प्रकाश व्यास, समीक्षा गौर, सी एस नागले, दिलीप मालवीय, ए एस राजपूत आदि प्राचार्य उपस्थित रहे।
