नर्मदापुरम।
शहर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जुमेराती में प्राचार्य कीर्ति शिवपुरिया ने ध्वजारोहण किया । इस मौके पर स्टाफ और बच्चे मौजूद थे। झंडा वंदन के बाद स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देशभक्ति के गीतों की धुन पर नृत्य किया गया । इस मौके पर प्राचार्य ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी। जुमेराती स्कूल की छात्राओं ने पुलिस ग्राउंड पर श्री गणेश स्तुति एवं सुनो गौर से दुनिया वालों गाने पर तिरंगा लहराया। छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी । इसके साथ ही तिरंगा लहराते हुए नृत्य किया जो सभी को पसंद आया। प्राचार्य शिवपुरिया के निर्देशन में छात्राओं ने यह कार्यक्रम किया था। इसके साथ ही स्कूल में भी अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
