Narmdapuram पुलिस कर्मियों ने मनाई होली, दी शुभकामनाएं
शहर भर में होली का पर्व शांतिपूर्ण मनाया गया। वहीं शनिवार को कोतवाली और देहात पुलिस ने भी एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाकर होली मनाई और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इस दौरान पुलिस जवान सहित वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और साथी पुलिस पुलिस कर्मियों को गुलाल लगाई और जमकर होली खेली व शुभकामनाएं दी। रंग से पुलिसकर्मी सराबोर हुए और जमकर रंग गुलाल उड़ाया।
