, सीएमओ नहीं दे रहीं ध्यान
नर्मदा पुरम।
शहर सहित आसपास के क्षेत्र में प्रशासन और सरकार द्वारा पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ सहित वृक्षारोपण , एक पेड़ मां के नाम सहित अनेक अभियान चलाए जा रहे हैं। वहीं पौधरोपण कार्यक्रम चलाए जा रहा हैं । वहीं दूसरी ओर नगर पालिका द्वारा हरे भरे और फलदार वृक्षों को काटने का काम किया जा रहा है । कोठी बाजार स्थित सब्जी मंडी के सामने बनी रोड के किनारे लगे हरे भरे पेड़ों को नगर पालिका ने काट दिया । लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा सड़क चौड़ीकरण के नाम पर इन हरे भरे वृक्षों को काटा जा रहा है। इसके साथ ही घर के बिल्कुल सामने चौखट से रोड बनाई जा रही है। पेड़ नाली की दूसरी तरफ है जो की सड़क में बाधक नहीं है लेकिन इसके बाद भी नगर पालिका प्रशासन द्वारा पेड़ों की कटाई सड़क चौड़ीकरण का कहकर काटे जा रहे हैं। फलदार पेड़ों को नहीं छोड़ा गया। वार्ड क्रमांक 14 कोठी बाजार के रहवासियों ने कहा है कि नगर पालिका को हरे भरे पेड़ काटने से रोकना चाहिए।
रहवासियों ने सीएमओ से की शिकायत लेकिन कोई कार्रवाई नहीं
इस संबंध में कोठी बाजार सब्जी मंडी के सामने के रह वासियों ने पेड़ों को काटने के संबंध में सीएमओ हेमेश्वरी पटले को भी शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई । मुख्य नगरपालिका अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहीं। क्षेत्र के रहवासी पप्पू रैकवार, राजा केवट, छोटे , प्रभा केवट, जितेंद्र सहित अन्य का कहना है कि वर्षों से यह सड़क किनारे निवास कर रहे हैं और उन्होंने फलदार और छायादार वृक्ष लगाए लेकिन सड़क चौड़ीकरण के नाम पर इन्हें काटा जा रहा है।
