जिला चिकित्सालय में बिजली गुल होने से मरीज और परिजन हुए परेशान , नहीं चल जनरेटर , आक्रोश

नर्मदापुरम।
शहर के जिला चिकित्सालय में इन दिनों अवस्थाओं का माहौल है। समस्याएं दूर होने का नाम नहीं ले रहे हैं । हाल ही में शनिवार रविवार की दरमियानी यहां बिजली चले जाने से प्रसूताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नवजात गर्मी और उमस से परेशान देखे गए । वहीं परिजनों ने मोबाइल की टॉर्च काम चलाया । यहां पर कोई स्थाई बिजली कर्मी नहीं होने से दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही जनरेटर भी नहीं चलाए गए। जच्चा बच्चा रात को परेशान होते रहे। इसके साथ ही रात को अंधेरे से परिजनों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा इससे प्रसुताओं के परिजन आक्रोश में दिखे । मरीज के परिजन  पंखे से हवा करते नजर आए। बच्चा वार्ड सहित प्रसूता क्षेत्र में बिजली नहीं होने से रात को काफी परेशानी हो गई।  प्राइवेट बिजली कर्मियों से काम करवाया जाता है । इसके साथ ही इसके पहले भी अस्पताल में कई समस्याएं थी जिसे लेकर बीच-बीच में विधायक सहित स्वास्थ्य प्रभारी ने भी दौरा कर उन्हें दूर करने के निर्देश दिए थे। वहीं रोगी कल्याण समिति में भी अनेक निर्णय लिए गए हैं जिन पर अमल किया जाना है ।  जिला चिकित्सालय में मरीज आए दिन परेशान होते रहते हैं।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *