नर्मदापुरम
कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत ग्राम शोभापुर में गत दिवस पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ शासन व्यवहार न्यायाधीश (वर्ग 2) सोहागपुर तेज़दीप सिंह, , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर संजय अग्रवाल और सरपंच ग्राम पंचायत शोभापुर श्रीमती माया दीवान शाह, द्वारा मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संजय अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर के माध्यम से ग्राम वासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके, साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
शिविर के साथ-साथ, तेज़दीप सिंह द्वारा जनता से जुड़े कानूनों की जानकारी देने के लिए विधिक साक्षरता शिविर भी आयोजित किया गया। उन्होंने ग्रामवासियों को उनके कानूनी अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया।
शिविर में ग्रामवासियों की बड़ी संख्या ने भाग लिया, और ग्राम के सभी विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न विभागों से 72 आवेदन प्राप्त हुए। सभी संबंधित विभागों द्वारा इन आवेदनों का शीघ्र निराकरण किया जाएगा और संबंधितों को सूचित कर स्वीकृति आदेशों का वितरण भी किया जाएगा।