खबर पर नजर

युवाओं की पसंद तय करेगी संगठन पदाधिकारी , राज्य समन्वयक ने पोस्टर लांच कर किया चुनाव तारीखों का ऐलान ।

Narmdapuram
युवक कांग्रेस के संगठन चुनाव का ऐलान हो चुका है। चुनाव की सम्पूर्ण प्रक्रिया व तारीखों के सम्बंध में जिला युवक कांग्रेस ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी चुनाव राज्य समन्वयक आशीष चौहान ने देते हुए बताया कि संगठन के चुनाव निष्पक्षता, लोकतांत्रिक तरीके के साथ ही आधुनिक ऐप से होंगे। राज्य स्तर पर एक टीम बनाई गई है, जो चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेगी। युकां के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधानसभा अध्यक्ष व जिला कमेटी के सदस्य, विधानसभा कमेटी, ब्लॉक अध्यक्ष भी चुने जाएंगे। चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 27 अप्रेल से छह मई तक नामांकन किए जाएंगे। स्कूटनी 7 से 9 मई तक की जाएगी। 11 मई तक उम्मीदवारों के नाम निर्धारित कर लिए जाएंगे। उम्मीदवारों के लिए 18 से 35 वर्ष की आयु वाले सदस्य किसी भी पद के लिए नामांकन कर सकते हैं।
युवक कांग्रेस का ऐप भी लांच किया गया है उससे सदस्य भी बन सकते हैं
सभी चुनाव ऐप के माध्यम से सम्पन्न होंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर युवा युवक कांग्रेस के सदस्य बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव ऑनलाइन ऐप के माध्यम से कराने की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। जिला अध्यक्ष हुजैफा बोहरा ने बताया कि सक्रिय और संघर्षशील नेतृत्व रखने वाले युवा इस प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों पर आयेंगे जिससे कांग्रेस पुनः अपनी जमीन मजबूत करेगी ।इस अवसर पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष हुजैफा बोहरा , जिला अध्यक्ष शिवाकांत पांडे , अजय सैनी , राजकुमार उपाध्याय , प्रदेश सचिव रोहन जैन , इटारसी नगराध्यक्ष मयूर जयसवाल , विधानसभा अध्यक्ष हर्ष कटकवार , गोल्डी बैंस , शाहरुख खान , फैजान उल्हक, गुलाम मुस्तफा , सौम्य दुबे , विक्रम आदित्य , प्रतीक मालवीय , आफरीद खान ,

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *