सेमरी हरचंद नर्मदापुरम
अयोध्या में भगवान श्री राम लल्ला विराजमान के प्रथम वर्ष गांठ के उपलक्ष्य में आज सेमरी हरचंद की पावन धरती पर राम रसोई का शुभारंभ किया गया।।
मात शांकरी गौ सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के द्वारा प्रतिदिन रात्रि 8 से 10 बजे तक भोजन की व्यवस्था पीपल चौक मां कर्णेश्वरी देवी धाम परिसर पर रहेगी।।
वृद्ध, असहाय, निशक्त, आपदा ग्रस्त व्यक्ति एवं बाहर से आए पथिको के लिए निःशुल्क भोजन हेतु संपर्क करे।।
