
नर्मदापुरम जिले में 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्ष-उल्लास से मनाया गया। जिला स्तर के कार्यक्रम मे आयुष विभाग से शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नर्मदापुरम मे पदस्थ आर.एम.ओ. डॉ.श्रीराम करोंजिया को देश का प्रकृति परीक्षण अभियान के अंतर्गत एप्प के माध्यम से जिले में सर्वाधिक हितग्राहियों का प्रकृति परीक्षण कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने एवं अन्य सराहनीय कार्य के एवज मे जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, नर्मदापुरम विधायक डॉ सीताशरण शर्मा, विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, जिला आयुष अधिकारी डॉ विमला गढ़वाल आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ शैलेंद्र आर्य,डॉ.प्रदीप कटियार, डॉ.अक्षय जैन,डॉ विश्वनाथ अहिरवार, डॉ सविता पुष्कर,डॉ गौरव भैरूआ, डॉ सुरेंद्र कौशल,डॉ आशुतोष पटेल,डॉ संदीप रघुवंशी,डॉ ललिता उइके, डॉ जयश्री बारस्कर,डॉ प्रीती गौड डॉ पूनम तिवारी, कला कंडारे अजय सिंह चौहान,आशा इक्का एवं वर्षा यादव आदि ने बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी है।
