विधायक प्रतिनिधि ने आईटीआई शाला में किया झंडा वंदन
नर्मदापुरम: स्कूल परिसर को तिरंगे से सजाया गया। झंडारोहण के बाद परिसर जन गण मन की धुन से गूंज उठा। इस अवसर पर बंच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मन मोहा। विधायक प्रतिनिधि मिश्रा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे लोकतंत्र और संविधान के प्रति सम्मान प्रकट करने का अनूठा अवसर है। उन्होने छात्रों को संविधान में निहित मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। वहीं इस अवसर पर शाला के प्राचार्य, स्टाफ व विद्यार्थियों के पालकगण मौजूद रहे।
