गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों में नियमों को दरकिनार कर बांट दिए प्रशस्ति पत्र अपात्र लोगों के नाम की सिफारिश कर पुलिस ग्राउंड में हुआ वितरण

अंधा बांटे रेवड़ी, चीन्ह के चीन्ह के देय
नर्मदापुरम।
26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 30 स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देने की अनुशंसा पत्र में अपने पराऐ का भेदभाव दिखाई दिया। नियमों को दरकिनार कर अपात्र लोगों के नाम की सिफारिश कर पुलिस ग्राउंड पर हुए रिपब्लिक डे कार्यक्रम में कलेक्टर सोनिया मीना  से ब्लाक में सभी विकास खंड चिकित्सा अधिकारी और संस्था प्रभारी इटारसी और कुछ कम्युनिटी हेल्थ आफिसर को पुलिस अधीक्षक, विधायकों और सासंद की मौजूदगी में वितरित करवा दिये। जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन डा सुनीता कामले का नाम नहीं होने पर अस्पताल कर्मियों में रोष व्याप्त है। स्वास्थ्य कर्मचारी नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर आरोप लगाया है कि बाबई, सुखतवा, डोलरिया, सिवनी विकास खंड के बी एम ओ मुख्यालय पर निवास नहीं रहते हैं। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सुखतवा का नाम सूची में गलत लिखने की भी गफलत हुई है। प्रशस्ति पत्र प्राप्त अधिकांश सी एच ओ डेली अपडाउन करती हैं और नर्मदापुरम, भोपाल में निवास करते हैं।‌  स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अति उत्तम कार्यों, जनकल्याण और जनहितैषी योजनाओं को नागरिकों तक उपलब्ध कराने वाले  कर्मचारियों की उपेक्षा हुई है। नर्सिंग आफिसर, एम्बुलेंस ड्राइवर, आपात चिकित्सा संवर्ग से संबंधित पैरा मेडिकल स्टाफ जो गंभीर रोगियों को समय पर इलाज देकर उनकी जान बचाते है। उन्हें उनके कार्यों को प्रोत्साहन और हौंसला अफजाई के लिए उपकृत किया जाना चाहिए था।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *