खबर पर नजर

तलघरे में दबे नियम, सोते रहे अधिकारी, नगरपालिका को लाखों की चपत

सब हेड: आवसीय परमिशन पर तन गए एक दर्जन व्यवसायिक काम्पलेक्स, शुरू हुई जांच

नर्मदापुरम: शहर में भवन निर्माण के नाम पर पूंजीपतियों ने नगरपालिका को लाखों की चपत लगाई है। आवासीय भवन अनुज्ञा के नाम पर परमिशन लेकर बहुमंजिला व्यवसायिक कांपलेक्स बना लिए गए। साथ ही बिना अनुमति और शासन के नियम निर्देशों को ताक में रखकर भवन निर्माण के नाम पर तलघरे में आशियाना बनाने का काम किया जा रहा है। इसकी खबर अधिकारियों को कानों कान नही लगी। अधिकतर निर्माण कार्य कोरोना काल में हुए हैं। मीनाक्षी चौक, मुख्य बाजार सहित मालाखेड़ी, रसूलिया क्षेत्र में ज्यादातर व्यवसायिक और आवासीय भवन बेसमेंट में गहरी खुदाई कर तीन से पंाच मंजिला तक बनाए गए हैं। जबकि नियमों के मुताबिक नगर पालिका शहरी क्षेत्र में तीन मंजिल से अधिक उंचाई की भवन निर्माण की परमिशन नही देती। लेकिन शहर के अंदर ऐसी कई बिल्डिंग हैं जिनकी आफ लाइन परमिशन पूंजीपतियों ने नगरपालिका के अधिकारियों से सांठगांठ से करा ली। जबकि ना ही इन बहुमंजिला इमारतों में पार्किंग दी गई और न ही फायर एनओसी समेत सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बेसमेंट में जी-1 से ज्यादा खुदाई वाली तथा चार से पांच मंजिला इमारतों के निर्माण के लिए नपा, टाउन एंड कंट्री, शहरी विकास प्राधिकरण से परमिशन लेना होता है। आर्किटेक्ट इंजीनियर की डिजाइन लगती है साथ ही खुदाई करते समय आसपास के भवनों को खतरा ना हो इसलिए आरसीसी दीवार बनाना चाहिए।

नपा ने चिह्नित कर थमाए नोटिस, तहसीलदार ने गठित किया जांच दल
नगरपालिका उपयंत्री दीक्षा तिवारी ने बताया कि शहर में आवासीय भवन अनुज्ञा पर व्यवसायिक माल बनाने वालों का सर्वे कर चिह्नित किया जा रहा है। अब तक नियम विपरीत बहुमंजिला इमारतों का निर्माण करने वाले दस से अधिक संचालकों को नोटिस जारी कर भवन अनुज्ञा से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा गया है। साथ ही इमारतों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं तहसीलदार देवशंकर धु्रवे ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर शहरी क्षेत्र व भोपाल चौराहे से रसूलिया ब्रिज तक दोनों तरफ आवासीय व व्यवसायिक इमारतों व दुकानों के भौतिक सत्यपान के लिए जांच दल गठित किया गया है। जांच दल इमारतों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। नियम विपरीत बने भवनों पर कार्रवाई की जाएगी। जांच दल प्रभारी गजेंद्र जाटव राजस्व निरीक्षक, नगर सर्वेक्षक दिनेश तिवारी, रामभरोस सरेयाम व रितिका गौर शामिल हैं।

लोकेशन-1
मीनाक्षी चौक पर नियम विपरीत बना काम्पलेक्स
– मीनाक्षी चौक से आईटीआई रोड पर चार मंजिला व्यवासयिक बिल्डिंग तलघरे के निर्माण के साथ बनाई गई है। नपा एनओसी शाखा के मुताबिक बिल्ंिडग संचालक द्वारा नगरपालिका से आवासीय भवन अनुज्ञा ली गई है। लेकिन इसके बाद नियम विपरीत चार मंजिला कामर्शियल काम्पलेक्स का निर्माण कर बना लिया। बिल्डिंग में फायर एनओसी, पार्किंग जैसी व्यवस्था भी नही की गई। इस वजह से भवन के बाजू में निकासी नाली अवरूध्द हो गई है। बारिश के दौरान आसपास की दुकानों में पानी भराएगा। नगरपालिका ने जानकारी सामने आने के बाद माल संचालक को नोटिस जारी किया है।

लोकेशन-2
बाबई रोड पर समेरिटंस चौराहे के आगे आवासीय अनुमति लेकर व्यवसायिक इमारत खड़ी कर ली गई है। साथ ही इसमें दुकानों का निर्माण और उपर के तलों पर हाल का निर्माण किया गया है। नगरपालिका ने व्यवसायिक निर्माण पाए जाने पर नोटिस जारी किया है।

*इनका कहना है*
तलघरे में आशियाना बनाने का काम अवैध हो रहा है। बहुमंजिला इमारतों के निर्माण की परमिशन जगह के प्लाट साइज, फ्लोर एरिया रेशो, सामने सडक़ की चौड़ाई और सेड बैक को देखते हुए नगरपालिका व टाउन एंड कंट्री विभाग विभिन्न शर्तों के साथ देती है। लेकिन शहर में नियम विपरीत निर्माण कार्य देखने में आ रहा है।
अमित पाराशर, आर्किटेक्चर*

शहर में नियम विपरीत बने आवासीय व व्यवसायिक संपत्तियों की जांच के लिए दल गठित किया गया है। जांच दल इमारतों में सभी आवश्यक बिंदुओं पर जांच कर रहा है। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी।
देवशंकर ध्रुवे, शहरी तहसीलदार

आवासीय भवन अनुज्ञा पर कामर्शियल इमारतों का निर्माण कर बनी संपत्तियों का सर्वे किया जा रहा है। अब तक दस बहुमंजिला भवनों को चिह्नित कर भवन अनुज्ञा दस्तावेज प्रस्तुत करने संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं।
दीक्षा तिवारी, संपत्ति एनओसी शाखा प्रभारी नपा

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *