आज दिनांक 22 /4 /2025 को आंगनबाड़ी गोविंदपुरा वार्ड नंबर 31 केंद्र क्रमांक 3 में पोषण पखवाड़ा सप्ताह और मंगलवार मंगल दिवस मनाया गया है जिसमें उपस्थित जे डी सर परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीति यादव एवं सुपरवाइजर लता नागराज मेडम और विधायक जन प्रतिनिधि हमारी अटल बाल पालक श्रीमती रजनी यादव उपस्थित रहे अटल पलक हमारी आंगनबाड़ी बच्चों के लिए कुलर प्रदान किया गया है इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा गोहले और सहायिका गंगा यादव और वार्ड की महिला एवं बालिका व बच्चे उपलब्ध रहे
