नर्मदापुरम
राजकुमार वर्मा ने अपने शोध कार्य को मध्य प्रदेश के हरदा जिले के संदर्भ में पीएचडी शोध केंद्र स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हरदा से प्रो. रामकृष्ण पाटिल शोध निर्देशक के निर्देशन तथा डॉ अनंत कुमार सक्सेना कार्यक्रम समन्वयक बरकतउल्ला विवि भोपाल के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। जिसका विषय “नगर पालिकाओं की वित्तीयप्रणाली एवं कार्यप्रणाली का मूल्यांकन” (हरदा जिले के विशेष संदर्भ में) रहा। राजकुमार वर्मा ने यह शोध नगर पालिकाओं की व्यवस्थाएं, प्रबंधन, कार्यप्रणाली और वित्त व्यवस्थाओं के साथ में आमजन को आने वाली समस्याओं को लेकर किया है, जिसमें उन्होंने पाया कि अधिकांश नगर पालिकाएं जन सहयोग से और बेहतर विकसित हो सकती हैं एवं आय के स्रोत के लिए परिसीमन और उनसे प्राप्त कर वसूली भी आवश्यक है। शोध के मुख्य आधार में जिले की नगरपालिकाओं से संबंधित प्रश्नपत्र के माध्यम से सर्वे और सलाह के लिए अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं आम जनता से फीडबेक आवेदन पत्र और वार्तालाप करके एवं सभी का मूल्यांकन कर के शोध पूर्ण किया है। इस शोध कार्य के साथ ही उक्त विषय पर 4 शोध पत्र भी प्रकाशित किये गए है, जिनमें एक अन्तराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध पत्र शामिल है । डॉ राजकुमार वर्मा वर्ष 2018 में UPSC/ संघ लोक सेवा आयोग से चयनित हुए है। वर्तमान में भारत सरकार, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय, राष्ट्रीय सेवा योजना/NSS क्षेत्रीय निदेशालय भोपाल (मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) में युवा अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं तथा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों को संचालित करते हैं। बता दें कि श्री राजकुमार वर्मा ने अपनी शिक्षा शासकीय स्नातक महाविद्यालय टिमरनी जिला हरदा से पूर्ण की है। अध्ययन के साथ-साथ सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेल गतिविधियों सहित समाजसेवा में अत्यधिक रूचि रही है। जिसके चलते उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट सेवा योगदान दिया। श्री राजकुमार वर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना में सर्वोच्च पुरस्कार, अन्तर्राष्ट्रीय यात्रा और विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में प्रदेश व देश का प्रतिनिधित्त्व किया है। साथ ही युवा उत्सव में राष्ट्रीय स्तर एवं खेल गतिविधियों में भी वह अग्रसर रहे हैं।
राजकुमार वर्मा द्वारा प्राप्त उपलब्धियां :–NSS/राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार (माननीय राष्ट्रपति द्वारा प्रदाय किया जाता है) भारत सरकार, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय द्वारा प्रदत्त।चीन विदेश यात्रा, युवा सांस्कृतिक आदान प्रदान कार्यक्रम में युवा राजदूत के रूप में भारत का प्रतिनिधित्तिव किया।
राज्य स्तर रासेयो/NSS पुरस्कार और सम्मान, मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त।उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वाराNSS राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न (राष्ट्रीय एकता शिविर, साहसिक शिविर, युवा विकास शिविर, युवा समागम आदि) शिविरों में सहभागिता और मध्य प्रदेश का नेतृत्व किया है।युवा उत्सव में विश्विद्यालय, राज्य एवं जोनल, राष्ट्रीय स्तर पर गायन, नाटक, प्रश्नमंच एवं साहित्यिक गतिविधियों में निरंतर प्रतिनिधित्त्व किया।खेल क्षेत्र में खो-खो, बैडमिंटन, में संभाग, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है। पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर डॉ राजकुमार वर्मा के पिता श्री हरिओम वर्मा को समस्त परिवारजनों, गुरुजनों और मित्र बंधुओ ने बधाई दी और सभी ने भविष्य में उन्नति के लिए शुभकामनाये भी प्रेषित की। इस अवसर पर डॉ अशोक कुमार श्रोती उपकार्यक्रम सलाहकार, प्रो एस के खटिक, प्रो पवन मिश्रा, डॉ आरके विजय, पूर्व SNO प्रो अरुण सिकरवार, डॉ जे.के. जैन, राहुल सिंह परिहार, डॉ श्याम अग्रवाल, सुनीत काशिव, डॉ पंकज खैरनार, डॉ राजीव खरे, डॉ गिरीश सिंहल, डॉ सत्येन्द्र परिहार, डॉ हिमांशु शुक्ला, ईश्वर विश्नोई, रितेश गोहिया, डॉ अरुण मोहता सहित मध्यप्रदेश राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार ने हर्ष व्यक्त किया।


