राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मूंग खरीदी के रजिस्ट्रेशन शुरू करने को लेकर सौंपा ज्ञापन आज मुख्यमंत्री को भी देंगे मांग पत्र

नर्मदापुरम।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी को लेकर रजिस्ट्रेशन नहीं होने सहित अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। बुधवार को  माखन नगर ब्लॉक में मुख्यमंत्री के  नाम  तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि मूंग खरीदी के पंजीयन जल्दी शुरू हों। समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं होने से किसानों को सही दाम नहीं मिलेंगे। इसके साथ ही सहकारी समितियों के माध्यम से खाद वितरण, किसानों को खेतों के कच्चे गोहों के सुधार,  नदियों से बजरी मुरम उठाने की अनुमति , विद्युत ट्रांसफार्मरों की क्षमता में वृद्धि और खेतों में झूल रहे विद्युत लाइन के सुधार सहित अन्य मांगें शामिल हैं। इस मौके प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई श्रीमति गीता मीना, प्रदेश मंत्री रमाकांत मीना, प्रांतीय उपाध्यक्ष भूपेंद्र तोमर,केसरी सिंह पटेल, संभागीय मंत्री विक्रम पटेल वारंगी,जितेंद्र सिंह तोमर जिला उपाध्यक्ष,जिला युवा संयोजक चंद्रकांत डोभाल, माखनगर ब्लॉक अध्यक्ष सत्यम मीना,सोहागपुर ब्लॉक अध्यक्ष सतीश रघुवंशी,प्रियंक शर्मा, दिनेश मीना,महेंद्र सिंह,दशरथ मालवीय,संजू मीना,गया प्रसाद, दिनेश कुमार कोटवाडिया एवं अन्य किसान साथी उपस्थित रहे।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *