नर्मदापुरम,मेहर (गढ़वाल)समाज नर्मदापुरम,द्बारा विवेकानन्द घाट पर पर्यावरवरण संरक्षण हेतु स्वचछता अभियान चलाया गया। सभी स्वाजतीय बन्धुओं के साथ साथ अन्य नर्मदा भक्तों ने भी सहयोग प्रदान किया ,कचरा पोलीथिन,नारियल बूच दोना पत्तल अपशिष्ट सामग्री को जलाकर नष्ट किया गया।ज्ञातव्य हो कि समाजिक सदस्यों द्धारा पुण्य सलिला के विभिन्न घाटों पर समय परिस्थिति अनुसार समय समय पर अभियान चलाया जाता है।

उपस्थित सेवक राजेश मेहरा,टी आर मोहनिया,देवी मेहर,दीपक पवार,अरूण गढ़वाल,अखिल भारतीय मां नर्मदा परिक्रमा सेवा संघ की प्रदेश महिला विग महासचिव एवं महतारी जनकल्याण समिति अध्यक्ष मीरा गढ़वाल एवं अन्य सेवाभावी ने सहयोग किया।
