सभी केंद्राध्यक्षों एवं सहायक केंद्राध्यक्षों को बोर्ड के दिशा निर्देशों का पालन करने के दिए निर्देश
नर्मदापुरम नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी सोमवार को केसला विकासखंड के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केसला, शाहपुर के शासकीय सीएम राइज विद्यालय, भौरा के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय घोड़ा डोंगरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवारी में चल रही कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी बोर्ड परीक्षा केंद्राध्यक्षों एवं सहायक केंद्राध्यक्ष को निर्देश दिए कि वह परीक्षा संचालन के लिए बोर्ड के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। कमिश्नर तिवारी ने बोर्ड परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था सुचारू व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए की विषय वार प्रश्न पत्रो को थाने से लाने एवं उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल थाने में जमा करने में विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरती जाए। हर बार बोर्ड के दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए। कमिश्नर ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति की जानकारी ली तथा सभी परीक्षा केन्द्रों में पर्यवेक्षकों के कर्तव्य एवं परीक्षा सुचारू रूप से संचालन करने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन हो रहा है कि नहीं इसका अवलोकन किया।
उल्लेखनीय है कि आज कक्षा 12वीं के रसायन शास्त्र विषय, इतिहास, कृषि विज्ञान के मूल तत्व, व्यवसायिक अध्ययन, गृह प्रबंधन एवं वस्त्र विज्ञान आदि विषय की परीक्षा परीक्षार्थियों ने दी। कमिश्नर श्री तिवारी ने परीक्षा केन्द्रों में सुविधा की उपलब्धता एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति की जानकारी ली। कमिश्नर तिवारी ने सभी शिक्षको को प्राचार्य एवं केंद्राध्यक्षों तथा सहायक केंद्राध्यक्ष को निर्देश दिए कि वह परीक्षा का संचालन सुचारु रूप से करें एवं किसी भी स्थिति में यदि कोई नकल करता पाया जाता है तो ऐसे नकल के प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई करें। बताया गया कि अब तक नकल का कोई भी प्रकरण प्राप्त नहीं हुआ है। कमिश्नर तिवारी के निरीक्षण के दौरान संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग श्रीमती भावना दुबे एवं संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर उपस्थित रहे।
