नागपुर-इंदौर वन्दे भारत ट्रेन का नर्मदापुरम स्टेशन पर हुआ ठहराव

यात्रियों को फूल-मालाएं पहनाकर सांसद ने किया स्वागत

सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया ट्रेन को रवाना

लोकसभा क्षेत्र में रेलवे के 500 करोड़ से अधिक के कार्य है प्रगति पर : सांसद दर्शन सिंह

नर्मदापुरम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 20912 नागपुर-इंदौर वन्दे भारत ट्रेन का गुरुवार दिनाँक 30 जनवरी 2025 आगमन शाम 07:22 पर आगमन हुआ। जिसका होशंगाबाद लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी राज्यसभा सांसद माया नारोलिया विधायक सीताशरण शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव सहित रेलवे के अधिकारियों ने स्वागत किया। वंदे भारत एक्सप्रेस से नागपुर और इंदौर जाने के लिए नर्मदापुरम वासियों को इटारसी जाने की जरूरत नहीं नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन से ही यात्रियों वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठ यात्रा प्रारम्भ की सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने यात्रियों को फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस ट्रेन का स्टॉपेज मिलने से यात्रियों में एवं नर्मदापरम वासियों में खुशी की लहर है अब नर्मदापुरम से नागपुर जाने के लिए 3.50 घंटे और इंदौर जाने के लिए 4.30 घंटे लगेंगे। आज शाम के समय नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं राज्यसभा सांसद माया नारोलिया नागपुर-इंदौर वंदे एक्सप्रेस (20912) को हरी झंडी रवाना किया। यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 20912/20911 नागपुर-इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रायोगिक स्टॉपेज दिया गया है।

इस अवसर पर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए 6 नवंबर से जबलपुर-वेरावल- जबलपुर के मध्य चलने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 11464/11463 का ठहराव बनखेड़ी स्टेशन पर हुआ। हम देश की यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने हमारे निवेदन को स्वीकार करते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए नर्मदापुरम से ‌गुजरने वाली इंदौर-नागपुर-इंदौर वंदे भारत ट्रेन का नर्मदापुरम स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में ठहराव का निर्णय लिया गया है।

सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बताया कि रेलवे (संशोधन) विधेयक, 2024 पर लोकसभा में दिनांक 04.12.2024 को हुई चर्चा के संदर्भ में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्र संख्या 2023/0&एम/17/1 जारी दिनांक 17 जनवरी 2025 के माध्यम से बताया कि होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में इंदौर-बुदनी नयी लाइन का कार्य प्रगति पर है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बानापुरा, गाडरवारा, इटारसी, करेली, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर और पिपरिया इन 7 स्टेशनों पर विकास कार्य प्रगति पर है। हमारे होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र में 500 करोड़ से अधिक की लागत से 29 ROB/RUB का कार्य प्रगति पर है।

नर्मदापुरम से नेहा दीपक थापक :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *